प्रतियोगिता दर्पण सारांश जून - जुलाई 2020 - PRAKASH GK
Print Friendly and PDF

प्रतियोगिता दर्पण सारांश जून - जुलाई 2020


(1) वन्दे भारत व समुद्र सेतु अभियान
* COVID-19 के कारण फंसे भारतीयों को लाने के लिए।
* विदेश मंत्रालय द्वारा
* वन्दे भारत :- वायुयान द्वारा Air India
* समुद्र सेतु :- नौसैनिक पोत जल अश्व एंव मगर द्वारा
 ©prakashgk
(2) मिशन साग़र
(SAGAR :- Security and Growth for All in the Region)
* हिन्द महासागर के द्वीपीय राष्ट्रों को COVID- 19 के विरुद्ध बचाव हेतु सहायता।
* सागर मिशन 2015 में शुरू किया गया था , उसी के तहत सहायता पहुंचायी गई।
(3) 'कचरा मुक्त शहरो ' की 2019-20 की star rating जारी।
* 5 Star वाले शहर :- अंबिकापुर (छत्तीसगढ़), राजकोट, सूरत (गुजरात ), मैसूर (कर्नाटक), इंदौर (M.P.), नवी मुंबई (महाराष्ट्र)
©prakashgk
(4) विशाखापत्तनम में औद्योगिक संयंत्र में गैस रिसाव
* आंध्र - प्रदेश
* दक्षिण कोरिया की LG कैम की RR वेंकटपुर गाँव में अनुषंगी कम्पनी LG पॉलिमर्स इण्डिया Pvt. Ltd.
* स्टाइरीन गैस रिसाव
(5) पूर्व मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई
* राजयसभा हेतु मनोनयन
* राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा मनोनीत
* संविधान के अनुच्छेद - 80 के तहत
* श्री रंजन गोगोई श्री रंगनाथ मिश्र व बहरुल इस्लाम के पश्चात् राज्य सभा के सदस्य बनने वाले उच्चतम न्यायालय के तीसरे न्यायाधीश है।
* इस सदन के लिए मनोनीत किये जाने वाले वह पहले पूर्व मुख्य न्यायाधीश है।

(6) मिजोरम
* खेलो को उद्योग का दर्जा।
* ऐसा कदम उठाने वाला देश का पहला राज्य।
©prakashgk
(7) चक्रवाती तुफान अम्फान
* उत्पत्ति :- बंगाल की खाड़ी में    
* 1999 में ओडिसा में आए भीषण चक्रवाती तुफान के बाद बंगाल की खाड़ी से उठने वाला यह पहला Super Cyclon है। 

No comments:

Post a Comment