प्रतियोगिता दर्पण फरवरी 2017 सारांश भाग-2 - PRAKASH GK
Print Friendly and PDF

प्रतियोगिता दर्पण फरवरी 2017 सारांश भाग-2

अंतर्राष्ट्रीय 
(1) कतर के प्रधानमंत्री शेख अब्दुल्ला बिन नासिर बिन खलीफा उल यानी की भारत यात्रा।
उद्देश्य:- * तीन समझौते/सहमति पर हस्ताक्षर
* वर्ष 2022 में फिफा विश्व कप की मेजबानी क़तर को करनी है इसके लिए कतर की मुस्लिम को प्रशिक्षण देने की पेशकश भारतीय गृहमंत्री ने की।
* भारत प्राकृतिक गैस (L.N.G) के अपने कुल आयात का 80% भाग कतर से करता है ।
* वर्ष 2019 में भारत कतर संस्कृति वर्ष मनाया जाएगा।
(2) साइमन विलियम बिल
* न्यूजीलैंड के नए प्रधानमंत्री (39वें) 
* जान की के त्यागपत्र के बाद ।
(3) पाओलो जेटिलोनी
* इटली के नए प्रधानमंत्री
* मैटियों रेंजी ने जनमत संग्रह में पराजय के बाद इस्तीफा दे दिया ।
(4) हार्ट ऑफ एशिया- इस्तांबुला प्रक्रिया
* छठा मंत्रीस्तरीय सम्मेलन
* अमृतसर में सम्पन्न
* अफगानिस्तान के लिए समर्पित
* उदद्घाटन- अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी व भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ।
* कुल 14 देश
* 7वां सम्मेलन 2017 में अजरखैजान में होंगा ।
 (5) विश्व के सर्वाधिक शक्तिशाली व्यक्ति फोर्ब्स आकलन 2016
प्रथम स्थान- व्यादिमीर पुतिन (रूस के राष्ट्रपति) लगातार चौथे वर्ष शीर्ष पर
द्वितीय स्थान डोनल्ड ट्रम्प (अमेरिका के राष्ट्रपति)
तीसरा स्थान – एन्जेला मार्केला (जर्मनी की चांसलर)
नौवा स्थान – नरेंद्र मोदी
अड़तीसवा स्थान – मुकेश अंबानी
(6) पार्क ग्युन ही – द० कोरिया के राष्ट्रपति
* द० कोरिया की पहली महिला राष्ट्रपति थी।
* इनके खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव पारित किया गया।
* प्रधानमंत्री हांग क्यो आह अन्तरिम राष्ट्रपति बने।
(7) इजराइल के खिलाफ निंदा प्रस्ताव सुरक्षा परिषद में पारित ।
(8) जोकों विडोडो – इंडोनेशिया के राष्ट्रपति
* भारत यात्रा पर
* तीन समझौते पर हस्ताक्षर
(9) इमोमाली रहमान – ताजिकिस्तान के राष्ट्रपति
* भारत यात्रा पर
उद्देश्य :- * चार समझौतो पर हस्ताक्षर
* ताजिकिस्तान के राष्ट्रपति की भारत की यह 6ठी यात्रा थी ।
* 2017 में भारत ताजिकिस्तान के राजनायिक संबंधो कि 25 वीं वर्षगांठ मनाने का फैसला ।
* यह 1992 से ताजिकिस्तान के राष्ट्रपति है।
(10) अलमाजबेक शखएनोविच अतामबयेन- किर्गिस्तान के राष्ट्रपति ।
* भारत यात्रा पर
(11) हर्मबिल महोत्सव – नागालेंड के कोहिमा में आयोजन किया गया ।
(12) काशी हिन्दू विश्वविद्धालय में राष्ट्रीय संस्कृतिक महोत्सव
(13)T-U-154 :– रूस का सैन्य विमान दुर्घटनाग्रस्त कालासागर में जा गीरा ।


No comments:

Post a Comment