प्रतियोगिता दर्पण फरवरी 2017 सारांश भाग-1 - PRAKASH GK
Print Friendly and PDF

प्रतियोगिता दर्पण फरवरी 2017 सारांश भाग-1

            राष्ट्रीय घटनाक्रम 
 (1)"100 मिलियन फार 100 मिलियन" अभियान
→ कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रन फॉउंडेशन द्वारा शुरू किया गया।
→11 दिसम्बर 2016 को राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी के जन्म दिवस पर।
उद्देश्य :-  * विश्वभर में बच्चो को दासता,श्रम व उनके प्रति हिंसा की प्रवृति को रोकना तथा जीवन को बेहतर बनाना।
               * 10 करोड़ (100 मिलियन ) युवाओ को साथ लेना है।
               * 5 वर्षो में 100 मिलियन बच्चों का जीवन बेहतर बनाना।
(2) INS बेतवा दुर्घटनाग्रस्त
 → नौसेना का युद्धपोत
→मुम्बई में ड्राई डंक से समुद्र में उतरते समय पलट गया।
→ ब्रह्मपुत्र श्रेणी का है।
(3) तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता का निधन
→ 6 बार प्रदेश की मुख्यमंत्री रही है (1999 से 2016 तक)
→अबतक 17 मुख्यमंत्री ऐसे है जिनका निधन पद में रहते हुआ है।
(4) दूरसंवेदी उपग्रह रिसोर्ससैट-2A का सफल परिक्षण
→ 7 दिसम्बर 2016 को
→ आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से।
→ PSLV - C36 के जरिए।
उद्देश्य :- * यह उपग्रह पृथ्वी व उसके वातावरण के सम्बन्ध में आंकड़े का सम्प्रेषण करने हेतु।
               * यह उपग्रह फसलों के रकबे एंव उत्पादन अनुमान, सूखे की स्थिति की निगरानी मृदा की गुणवत्ता का अध्ययन एंव फसल चक्र के विश्लेषण में सहायक होगा।
→ यह PSLV की 38 वी उड़ान तथा लगातार 37 वीं सफल उड़ान
→ PSLV की कुल उड़ान 121
       * विदेशी उपग्रह - 79   * स्वदेशी - 42
(5) PSLV C37 की उड़ान द्वारा '8 उपग्रहों का प्रक्षेपण एक साथ करने की इसरो की योजना '
→ जनवरी 2017 के अंत में सम्भावित
→ 83 उपग्रहों को पृथ्वी की कक्ष में स्थापित किया जायेगा
→ 3 भारतीय उपग्रह -1)कार्टोसेट 2, २) INS 1A   3)INS 1B
→ 80 विदेशी उपग्रह
(6) अंतर्रामहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल अग्नि-V का चौथा सफल परीक्षण
→ ओडिसा में बालासोर के ताट के निकट अब्दुल कलाम द्वीप
→ डॉ0 एस0 किस्टोफर DRDO के महानिदेशक
→ अमेरिका,रूस,फ़्रांस,चीन के बाद भारत विश्व का 5 वा ऐसा देश है जिसके पास अंतर्राष्टीय बैलिस्टिक मिसाइल है।


No comments:

Post a Comment