PRAKASH GK: JAC BOARD
Print Friendly and PDF
Showing posts with label JAC BOARD. Show all posts
Showing posts with label JAC BOARD. Show all posts

दहन एंव ज्वाला (JAC 8 BOARD)

July 17, 2020 0
दहन एंव ज्वाला (JAC 8 BOARD)
➤ दहन के लिए आवश्यक है ?
हवा 
➤ कौन दहन का पोषक है ?
ऑक्सीजन 
➤ दहन की क्रिया के लिए कौन शर्त आवश्यक है ?
पदार्थ के ज्वलन ताप की प्राप्ति 
➤ कागज के कप में पानी डाल कर गर्म करने पर क्या होगा ?
कागज नहीं जलेगा 
➤ काँच, लोहे की कील, सीमेंट और किरोसिन में से कौन -सा दहनशील पदार्थ है ?
किरोसिन 
➤ सौर ऊर्जा,परमाणु ऊर्जा, जल ऊर्जा एंव कोयले में कौन जीवाश्म ईंधन है ?
कोयला 
➤ घरेलू ईंधन के रूप में उपयोग किया जाता है ?
LPG
➤ लकड़ी, LPG, पेट्रोल एंव बायोगैस में से किस ईंधन का उष्मीय मान सबसे अधिक होता है ?
LPG
➤ वाहनों के लिए सबसे कम प्रदूषक ईंधन है ?
संपीडित प्राकृतिक गैस (CNG)

➤ बहुत अधिक व्यावसायिक उपयोग के कारण पेट्रोलियम को कहा जाता है ?
काला सोना 
➤ विद्युत उपकरणों में लगी आग बुझाने के लिए सबसे अच्छा अग्निशामक है ?
कार्बनडाईऑक्साइड 
➤ लकड़ी, पत्थर, कोयला और पेट्रोलियम में से कौन-सा दहनशील पदार्थ नहीं है ?
पत्थर 
➤ ब्रेड बनाने की प्रक्रिया के दौरान कौन-सी गैस उतपन्न होती है ?
कार्बनडाईऑक्साइड
➤ जंगल में आग लगने का कारण है ?
अत्यधिक वृक्ष की कटाई एंव बिजली गिरना 
➤ अग्निशामक यंत्रो में आग बुझाने के लिए उपयोग किया जाता है ?
कार्बनडाईऑक्साइड

सूक्ष्मजीव (JAC 8 BOARD)

July 12, 2020 0
सूक्ष्मजीव (JAC 8 BOARD)
➤ सूक्ष्मजीव कहाँ पाए जा सकते है ?
मिट्टी,जल, वायु , सभी में
➤ सबसे पहले कौन- सा प्रतिजैविक खोजा गया था ?
पेनिसिलिन
➤ एलेक्जेंडर फ्लेमिंग ने 1928 ई० में किस पहले प्रतिजैविक की खोज की ?
पेनिसिलिन
➤ चेचक के टीके की खोज किसने की ?
एडवर्ड जेनर
➤ कौन- सा प्रतिजैविक है ?
स्ट्रेप्टोमाइसिन
➤ दूध को दही में परिवर्तित करनेवाला सूक्ष्मजीव है ?
लैक्टोबेसिलस
➤ यीस्ट का उपयोग किसके उत्पादन में किया जाता है ?
एल्कोहल
➤ ब्रेड या इडली किस कारण से फूल जाती है ?
यीस्ट कोशिकाओं की वृद्धि के कारण
➤ चीनी को अल्कोहल में बदलने की प्रक्रिया क्या कहलाती है ?
किण्वन

➤ किण्वन की खोज किसने एंव कब की ?
लुई पाश्चर ने, 1857 में
➤सूक्ष्मजीवों द्वारा होने वाले ऐसे रोग जो एक संक्रमित व्यक्ति से स्वस्थ्य व्यक्ति में वायु, जल, भोजन या शारीरिक सम्पर्क  से फैलते है, क्या कहलाते है ?
संचरणीय रोग
➤ संचरणीय रोगो का सबसे मुख्य कारक है ?
घरेलू मक्खी
➤ हैजा किसके द्वारा होता है ?
जीवाणु
➤ डेंगू परजीवी का वाहक है ?
मादा एण्डिस मच्छर
➤ मनुष्य में वायरस द्वारा होने वाला एक सामान्य रोग है ?
पोलियो
➤ पीड़ित व्यक्ति से स्वस्थ्य व्यक्ति में एड्स फ़ैल सकता है ?
खून चढ़ाने से , असुरक्षित यौन संबंध से
➤ पैकेटो- थैलियों में आने वाले दूध को खराब होने से बचाने के लिए किया जाता है ?
पश्चरीकरण
➤ निम्न में से किस पौधे के पत्तो के रस का उपयोग मलेरिया और डेंगू के उपचार में किया जाता है ?
सिनकोना
➤ नाइट्रोजन का वायुमंडल से मिट्टी, पौधे तथा जंतु में परिवहन की सम्पूर्ण प्रक्रिया को कहते है ?
नाइट्रोजन चक्र
➤ राइजोबियम नामक जीवाणु किस फसल के जड़ में पाए जाने वाले ग्रंथियों में उपस्थित होते है ?
फलीदार फसल