सूक्ष्मजीव (JAC 8 BOARD) - PRAKASH GK
Print Friendly and PDF

सूक्ष्मजीव (JAC 8 BOARD)

➤ सूक्ष्मजीव कहाँ पाए जा सकते है ?
मिट्टी,जल, वायु , सभी में
➤ सबसे पहले कौन- सा प्रतिजैविक खोजा गया था ?
पेनिसिलिन
➤ एलेक्जेंडर फ्लेमिंग ने 1928 ई० में किस पहले प्रतिजैविक की खोज की ?
पेनिसिलिन
➤ चेचक के टीके की खोज किसने की ?
एडवर्ड जेनर
➤ कौन- सा प्रतिजैविक है ?
स्ट्रेप्टोमाइसिन
➤ दूध को दही में परिवर्तित करनेवाला सूक्ष्मजीव है ?
लैक्टोबेसिलस
➤ यीस्ट का उपयोग किसके उत्पादन में किया जाता है ?
एल्कोहल
➤ ब्रेड या इडली किस कारण से फूल जाती है ?
यीस्ट कोशिकाओं की वृद्धि के कारण
➤ चीनी को अल्कोहल में बदलने की प्रक्रिया क्या कहलाती है ?
किण्वन

➤ किण्वन की खोज किसने एंव कब की ?
लुई पाश्चर ने, 1857 में
➤सूक्ष्मजीवों द्वारा होने वाले ऐसे रोग जो एक संक्रमित व्यक्ति से स्वस्थ्य व्यक्ति में वायु, जल, भोजन या शारीरिक सम्पर्क  से फैलते है, क्या कहलाते है ?
संचरणीय रोग
➤ संचरणीय रोगो का सबसे मुख्य कारक है ?
घरेलू मक्खी
➤ हैजा किसके द्वारा होता है ?
जीवाणु
➤ डेंगू परजीवी का वाहक है ?
मादा एण्डिस मच्छर
➤ मनुष्य में वायरस द्वारा होने वाला एक सामान्य रोग है ?
पोलियो
➤ पीड़ित व्यक्ति से स्वस्थ्य व्यक्ति में एड्स फ़ैल सकता है ?
खून चढ़ाने से , असुरक्षित यौन संबंध से
➤ पैकेटो- थैलियों में आने वाले दूध को खराब होने से बचाने के लिए किया जाता है ?
पश्चरीकरण
➤ निम्न में से किस पौधे के पत्तो के रस का उपयोग मलेरिया और डेंगू के उपचार में किया जाता है ?
सिनकोना
➤ नाइट्रोजन का वायुमंडल से मिट्टी, पौधे तथा जंतु में परिवहन की सम्पूर्ण प्रक्रिया को कहते है ?
नाइट्रोजन चक्र
➤ राइजोबियम नामक जीवाणु किस फसल के जड़ में पाए जाने वाले ग्रंथियों में उपस्थित होते है ?
फलीदार फसल

No comments:

Post a Comment