अध्याय -7 सामाजिक समस्याएँ - PRAKASH GK
Print Friendly and PDF

अध्याय -7 सामाजिक समस्याएँ

➤ मानव किस प्रकार का प्राणी है ?
सामाजिक
➤ व्यक्ति और समाज में किस प्रकार का संबंध है ?
अन्योन्याश्रिय
➤ कानूनन विवाह की क्या उम्र है ?
21 वर्ष लड़को की और 18 वर्ष लड़कियों की
➤ बाल विवाह --------- है ?
सामाजिक कुरीति
➤ किस अधिनियम के तहत बाल विवाह अपराध है ?
बाल विवाह अधिनियम - 2006 के तहत
➤ झारखंड में किस अधिकारी को बाल विवाह निवारण अधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया है ?
प्रखंड विकास पदाधिकारी को।
➤ आंतर्राष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस कब मनाया जाता है ?
26 जून

➤ किस अधिनियम के तहत मानव तस्करी को अपराध की श्रेणी में रखा गया है ?
अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम 1956
➤ झारखंड के कितने जिलों में Anti Human Traffiking Unit कार्यरत है।?
8 जिलों में खूंटी, दुमका,सिमडेगा,गुमला,रांची,चाईबासा, लोहरदगा एंव पलामू
➤ Child India  का Helpline  number क्या है ?
1098
➤ Unicef के अनुसार दुनियाँ में 2-17 साल के लगभग कितने करोड़ बच्चे बाल श्रम में लिप्त है ?
2.5 करोड़
➤ संविधान के किस अनुच्छेद के तहत 14 साल से कम उम्र के बच्चो से बाल श्रम करवाना अपराध है ?
अनुच्छेद 24
➤बाल श्रम अधिनियम (निषेध एंव नियमन ) कब लागु किया गया ?
1986

No comments:

Post a Comment