अध्याय -06 1857 की क्रांति - PRAKASH GK
Print Friendly and PDF

अध्याय -06 1857 की क्रांति


➤ हड़प निति किसकी देन थी ?
डलहौजी
➤ कुशासन का आरोप लगाकर किस राज्य को डलहौजी ने हड़प लिया ?
अवध
➤ पेशवा बाजीराव द्वितीय के दत्तक पुत्र कौन थे ?
नाना साहेब
➤ कम्पनी ने किसकी पेंशन बंद कर दी ?
नाना साहेब की
➤ किस मुगल शासक की नजराने बंद कर दी ?
बहादुर शाह जफर की
➤ डलहौजी ने किन नवाबों की उपाधियाँ जब्त कर ली ?
तंजौर एंव कर्नाटक
➤ 1857 की क्रांति का तात्कालिक कारण क्या था ?
1856 ई० में कम्पनी सरकार द्वारा नवीन एनफील्ड राइफल के प्रयोग की अनुमति देना।
➤ क्रांति की शुरुआत कब हुई ?
29 मार्च 1857

➤ क्रांति की शुरुआत किस रेजीमेंट और किसने की ?
34 वीं रेजिमेंट बैरकपुर छावनी में , मंगल पाण्डे के द्वारा
➤ मंगल पाण्डे ने किसे गोली मरी ?
लेफ्टिनेंट बाग और मेजर सार्जेंट ह्यूरसन को
➤ मेरठ में क्रांति कब हुई ?
10 मई 1857
➤ विद्रोही दिल्ली कब पहुंचे ?
11 मई 1857
➤ सैनिको ने भारत का सम्राट किसे घोषित किया ?
बहादुरशाह जफर
➤ बहादुरशाह ने किसके नेतृत्व में दिल्ली में विद्रोह का नेतृत्व किया ?
बख्त खां
➤ कानपुर में विद्रोह का नेतृत्व किसने किया ?
नाना साहेब ने
➤ लखनऊ में विद्रोह का नेतृत्व किसने किया ?
बेगम हजरत महल
➤ झाँसी में विद्रोह का नेतृत्व किसने किया ?
रानी लक्ष्मीबाई
➤ नाना साहेब के सेनापति कौन थे ?
तात्याँ टोपे
➤ बिहार में विद्रोह का नेतृत्व किसने किया ?
बाबू कुंवर सिंह
➤ 1857 की क्रांति के समय भारत का गवर्नर जनरल कौन था ?
लॉर्ड कैनिंग
➤ 1857 के क्रांति के समय मुगल बादशाह कौन था ?
बहादुरशाह जफर द्वितीय
➤ 1857 की क्रांति के बाद मुगल बादशाह को कहाँ निर्वासित कर दिया गया ?
रंगून (वर्तमान म्यांमार )
➤ बहादुर शाह जफर की मृत्यु कब हुई ?
1862 में
➤ 1857 के क्रांति के असफल होने के क्या कारण थे ?
साधन एंव धन का अभाव , संगठित और कुशल नेतृत्व का अभाव , शिक्षित वर्ग की उदासीनता।
➤ 1857 की क्रांति के बाद कम्पनी का शासन किसके हाथो में चला गया ?
ब्रिटिश क्राउन के हाथो में
➤ इलाहबाद दरबार का आयोजन कब किया गया ?
1 नवंबर 1858
➤ केंद्र एंव भारतीय नायक
दिल्ली ----- बहादुर शाह जफर , बख्त खां
कानपूर ----- नाना साहेब , तात्याँ टोपे
लखनऊ ------ बेगम हजरत महल
फ़ैजाबाद -------- मौलवी अहमदुल्लाह
झाँसी --------- रानी लक्ष्मीबाई
इलाहाबाद ----------- लियाकत अली
जगदीशपुर  -------------- कुंवर सिंह
बरेली --------------- खान बहादुर खान
फतेहपुर------------- अजीमुल्लाह
➤ झारखंड में क्रांति की शुरुआत कब हुई ?
12 जून 1857 , देवघर के रोहिणी गाँव से
➤ डोरंडा छावनी (रांची)में विद्रोह कब हुआ और नेतृत्व किसने किया ?
2 अगस्त 1857 को , नेतृत्व जयमंगल पांडेय
➤ राँची में विद्रोही सैनिको ने अपना नेता किसे चुना और सेनापति किसे नियुक्त किया ?
ठाकुर विश्वनाथ शाहदेव को नेता , गणपत राय को सेनापति
➤ चुटुपलु में आंदोलन कब शुरू हुआ और नेतृत्व किसने किया ?
31 जुलाई 1857 , नेतृत्व - माधव सिंह और नादिर अलि खां
➤ ठाकुर विश्वनाथ शाहदेव को कब और कहाँ  फांसी दी गई ?
16 अप्रैल 1858, राँची जिला स्कूल के पास


No comments:

Post a Comment