अध्याय - 4 कृषि - PRAKASH GK
Print Friendly and PDF

अध्याय - 4 कृषि

➤ मनुष्य की जिन क्रियाओ से आय बढ़ती है और आर्थिक उन्नति होती उन्हें कौन सी क्रिया कहते है ?आर्थिक क्रिया
➤ आर्थिक क्रियाएं कितने प्रकार की होती है ?
प्राथमिक,द्वितीयक और तृतीयक
➤ कृषि कितने प्रकार की है ?
दो प्रकार की (1) निर्वाह कृषि (2) वाणिज्यिक कृषि
➤ शब्द संरचना
एग्रीकल्चर ----- कृषि कार्य
विटीकल्चर ----- अंगूरों का उत्पादन
पिसीकल्चर ----- मत्स्य पालन
सेरीकल्चर ------- रेशम उत्पादन
हार्टीकल्चर ----- फलों का उत्पादन
एपीकल्चर------ मधुमक्खी पालन
फ्लोरीकल्चर ------- फूलों की खेती

➤ विश्व का सबसे बड़ा चावल उत्पादक देश कौन है ?
चीन
➤ विश्व की दूसरी प्रमुख खाद्य फसल कौन सी है ?
गेंहू
➤ भारत में गेंहू किस ऋतु में उगाया जाता है ?
शीत ऋतु में
➤कपास का जन्मदाता किस देश को माना जाता है ?
भारत
➤ सफ़ेद सोना किस फसल को कहा जाता है ?
कपास
➤ सुनहरा रेशा किसे कहा जाता है ?
पटसन को
➤ विश्व का कॉफी का कटोरा किस देश को कहा जाता है ?
ब्राजील को
➤ विश्व प्रसिद्ध ओलंग चाय किस देश में उत्पादित किया जाता है ?
ताइवान
➤ जुट के प्रमुख उत्पादक देश कौन से है ?
भारत और बांग्लादेश

No comments:

Post a Comment