अध्याय - 2 व्यापार से साम्राज्य तक - PRAKASH GK
Print Friendly and PDF

अध्याय - 2 व्यापार से साम्राज्य तक


➤ इंग्लैण्ड में स्थापित कंपनी का क्या नाम था ?
दि गवर्नर एंड कम्पनी ऑफ़ मर्चेंट्स ट्रेडिंग इन टू दि ईस्ट इंडिया कम्पनी
➤ इंग्लैण्ड में कम्पनी की स्थापना कब हुई थी ?
31 दिसंबर 1600
➤ इंग्लैण्ड में कम्पनी की  स्थापना के समय महारानी क्या नाम था ?
महारानी एलिजाबेथ
➤ कम्पनी को व्यापार के लिए अधिकार पत्र (चार्टर ) किसने सौपा ?
महारानी एलिजाबेथ
➤वास्कोडिगामा कहाँ का निवासी था ?
पुर्तगाल
➤वास्कोडिगामा भारत कब पहुंचा ?
17 मई 1498
➤ वास्कोडिगामा भारत के स्थान पर पहुंचा और वहां का राजा कौन था
कालीकट, राजा जमोरिन
➤ यूरोप के बाजार में किन वस्तुओं की मांग थी ?
उच्च किस्म के रेशम,सूती कपड़े, काली मिर्च, लौंग , इलायची, नील
➤ जेम्स हाकिंस भारत भारत कब पहुंचा ?
1608
➤जेम्स हॉकिंस किसका राजदूत था ?
ब्रिटेन सम्राट जेम्स प्रथम
➤ ईस्ट इण्डिया कम्पनी की प्रथम व्यापारिक कोठी कहाँ स्थापित हुई ?
सूरत
➤ जेम्स हॉकिंस के बाद मुगल दरबार कौन राजदूत बन कर आया ?
टॉमस रो
➤बंगाल में व्यापार करने इजाजत किस मुगल बादशाह ने प्रदान की ?
शाहजहाँ
➤ कम्पनी को तीन गाँव की जमींदारी कब और किन गाँवो की प्राप्त हुई ?
1698 में , सुतानाती, कालीकट एंव गोविंदपुर
➤ कलकत्ता नगर का पुराना नाम क्या था ?
फोर्ट विलियम
➤बंगाल के नवाब मुर्शिद कुली खां से कम्पनी के टकराव के क्या कारण थे ?
अफसरों का निजी व्यापार
➤ बंगाल के शक्तिशाली शासक कौन कौन थे ?
मुर्शिद कुली खां, अलीवर्दी खां व सिरजुद्दौला
➤ प्लासी का युद्ध कब हुआ ?
23 जून 1757


➤ अलीवर्दी खां की मृत्यु के बाद नवाब कौन बना ?
सिराजुद्दौला
 ➤ फोर्ट  विलियम की किलेबंदी को नष्ट करने का आदेश किसने दिया ?
सिराजुद्दौला
➤ सिराजुद्दौला ने कासिम बाजार में आक्रमण कब किया ?
मई 1756
➤ फोर्ट विलियम को सिराजुद्दौला ने अपने अधिकार में कब कर लिया ?
20 जून 1756
➤ सिराजुद्दौला ने  कलकत्ता का भार किसे सौपा ?
मानिकचन्द
➤ मद्रास से किसके नेतृत्व में सेना भेजी गई ?
रॉबर्ट क्लाइव
➤ अलीनगर की संधि किसके किसके बीच हुई ?
कम्पनी और नवाब सिराजुद्दौला के बीच
➤ सिराजुद्दौला के सेनापति का क्या नाम था ?
मीरजाफर
➤ सिराजुद्दौला के बाद नवाब कौन बना ?
मीरजाफर
➤ मीरजाफर के बाद नवाब कौन बना ?
मीरकासिम
➤ मीरकासिम के बाद नवाब कौन बना ?
मीरजाफर
➤ बक्सर का युद्ध कब हुआ ?
22 ऑक्टूबर 1764
➤ बक्सर का युद्ध किसके किसके बीच हुआ
अंग्रेज और संयुक्त सेना (मुगल शासक शाह आलम द्वितीय + अवध नवाब शुजाउद्दौला +मीरकासिम )
➤ बक्सर युद्ध में अंग्रेजी सेना का नेतृत्व किसने किया ?
कैप्टन मुनरो
➤ बक्सर युद्ध के समय मुगल सम्राट कौन था ?
शाह आलम द्वितीय
➤ कम्पनी को बंगाल प्रान्त का दीवानी किस संधि तहत नियुक्त किया गया ?
इलहाबाद की संधि
➤ हैदर अली कहाँ  का शासक था ?
मैसूर
➤ हैदर अली के पुत्र का क्या नाम था ?
टीपू सुल्तान
➤ टीपू ने अपनी सेना का आधुनिकीकरण किसकी मदद से की ?
फ्रांसीसियों की मदद से
➤ टीपू ने कहाँ कहाँ  दूत भेजे ?
तुर्की एंव फ़्रांस
2 .व्यापार से साम्राज्य तक (भाग-2)
➤ कितने आंग्ला मैसूर युद्ध हुए ?
चार
➤हैदर अली की मृत्यु किस मैसूर-आंग्ला युद्ध में हुआ था ?
दूसरे मैसूर आंग्ल युद्ध में
➤टीपू सुल्तान की मृत्यु कब और किस मैसूर - आंग्ल युद्ध में हुआ ?
1799 , चौथे मैसूर-आंग्ल युद्ध में
➤ श्रीरंगपटटनम की संधि किसके बीच हुई थी ?
टीपू सुल्तान और लॉर्ड कार्नवालिस के बीच
➤ अंग्रेजो ने सहायक संधि के द्वारा मैसूर राज्य किस वंश को सौंपा ?
वाडियार राजवंश को
➤ श्रीरंगपटटनम में स्वतंत्रता वृक्ष एंव भारत में जैकोबिन क्लब की स्थापना किसने की ?
टीपू सुल्तान ने
➤ अंग्रेजो और मराठो के बीच कितने युद्ध हुए ?
तीन , पहला 1782 में , दूसरा 1803-05, तीसरा 1817-19
➤ पहला आंग्ल - मराठा युद्ध किस संधि के द्वारा के द्वारा समाप्त हुआ ?
सालबाई की संधि
➤ कित्तूर में अंग्रेजो के विरुद्ध किसने आंदोलन किया ?
रानी चेनम्मा
➤ अंग्रेजो का पंजाब पर अधिकार कब हुआ ?
1849 ई०
➤ विलय सिद्धांत किसने लागु किया ?
लॉर्ड डोलहाजी
➤ विलय सिद्धांत के तहत किस राज्य को सबसे पहले अधिगृहित (विलय) किया गया ?
सतारा (1848)
➤ कुशासन का आरोप लगा करके किस राज्य को और कब अंग्रेजो ने हड़प लिया ?
अवध, 1856
➤बंगाल का प्रथम गवर्नर-जनरल कौन था ?
वारेन हेस्टिंग
➤ कम्पनी की तीन प्रशासनिक इकाई जिन्हे प्रेसिडेंसी कहा जाता था , कौन कौन थी ?
बंगाल,बम्बई और मद्रास
➤ रेगुलेटिंग एक्ट कब लागु किया गया ?
1773
➤ कलकत्ता में सर्वोच्च न्यायालय की स्थापना किस एक्ट के तहत किया गया था ?
1773 के रेगुलेटिंग एक्ट
➤ झारखंड में अंग्रेजो का प्रवेश सर्वप्रथम किस जिले में हुआ ?
सिंहभूम
➤ अंग्रेजो को बिहार, बंगाल, उड़ीसा की दीवानी कब प्राप्त हुआ ?
1765
➤ अंग्रेजो के प्रवेश के समय सिंहभूम में किस राजा का शासन था ?
राजा जगन्नाथ
➤ ढाल विद्रोह किसके नेतृत्व में और कब हुआ ?
राजा जगन्नाथ के नेतृत्व में और 1767
➤ अंग्रेजो को जनजातियों एंव सदानो के द्वारा क्या संज्ञा दी गयी ?
दिकू  

No comments:

Post a Comment