अध्याय 1. आधुनिक काल में भारत का इतिहास - PRAKASH GK
Print Friendly and PDF

अध्याय 1. आधुनिक काल में भारत का इतिहास

➤ जेम्स मिल कहाँ का निवासी था ?
  स्कॉटलैंड
➤ बंगाल का पहला गवर्नर जनरल कौन था ?
 वारेन हेस्टिंग
➤भारत का अंतिम वायसराय कौन था ?
लॉर्ड माउंटबेटन
➤ लॉर्ड क्लाइव ने भारत का नक्शा तैयार करने की जिम्मेदारी किसे सौंपी थी ?
जेम्स रेनेल
➤ जेम्स रेनेल द्वारा पहला नक्शा कब बनाया गया ?
1782 में
➤ भारतीय राष्ट्रीय अभिलेखागार कब बनाया गया ?
1920 के दशक में
➤ स्वतंत्र भारत में पहली जनगणना कब हुई थी ?
 1951
➤भारतीय राष्ट्रीय संग्राहलय कहाँ बनाया गया ?
नयी दिल्ली



➤अभिलेखों को सुंदर ढंग से लिखनेवाले क्या कहलाते है ?
सुलेखनवीस, खुशनवीस
➤जेम्स मिल ने 'ए हिस्ट्री ऑफ़ इण्डिया ' कब लिखी गई ?
  1817
➤ जेम्स मिल ने भारतीय इतिहास को कितने भागो में बांटा था ?
     3 भागों (हिंदू,मुगल एंव ब्रिटिश)
➤ इतिहासकारों ने भारतीय इतिहास को कितने भागो में बांटा है ?
  3 भागो में (प्राचीन,मध्यकालीन एंव आधुनिक)
➤लिप्टन चाय का विज्ञापन कब तैयार किया गया ?
1922 ई० में

No comments:

Post a Comment