अध्याय - 09 जाति व्यवस्था की चुनौतियाँ - PRAKASH GK
Print Friendly and PDF

अध्याय - 09 जाति व्यवस्था की चुनौतियाँ


➤ प्राचीन काल में जाति व्यवस्था किस पर आधारित थी ?
कर्म पर
➤ जाति उन्मूलन के लिए परमहंस मंडली की स्थापना कब और कहाँ  हुई थी ?
1840 , मुंबई
➤ मध्य भारत में सतनामी आंदोलन किसने प्रारम्भ किया ?
घासीदास ने
➤ ओरु जाति , ओरु मतम , ओरू देवम मनुष्यानु (मानवता की एक जाति,एक धर्म,एक ईश्वर ) ये कथन किनका है ?
नारायण गुरु
➤ नारायण गुरु का कार्य क्षेत्र कहां था ?
केरल
➤ ज्योतिराव फुले का जन्म कब और कहाँ हुआ ?
1827 ई० , सतारा में
➤ ज्योतिराव फुले ने कन्याओं के लिए पहला स्कूल कब खोला ?
1848
➤ सत्यशोधक समाज की स्थापना कब और किसने की ?
1873 ई० , ज्योतिराव फुले ने।
➤ गुलामगीरी पुस्तक किसने और कब लिखी ?
ज्योतिराव फुले , 1873
➤ डॉ० भीमराव अम्बेडकर का जन्म कहाँ  हुआ था ?
महाराष्ट्र में
➤ मंदिर प्रवेश आंदोलन कब और किसने शुरू किया ?
1927 में , डॉ० भीमराव अंबेडकर ने

➤ पेरियार के नाम से कौन प्रसिद्ध हुए ?
रामास्वामी नायकर
➤ किन्हे नवजागरण का अग्रदूत ,आधुनिक भारत का पिता एंव नव प्रभात का तारा कहा जाता है ?
राजा राम मोहन राय को
➤ ब्रह्म समाज की स्थापना कब और किसने की ?
1828 में , राजा राम मोहन के द्वारा
➤ फ़ारसी भाषा में तोहफत - उल-मुहद्दीन नामक पुस्तक किसने लिखी ?
राजा राम मोहन राय ने
➤ 1817 में कलकत्ता में हिन्दू कॉलेज की एंव 1825 में वेदांत कॉलेज की स्थापना किसने की ?
राजा राम मोहन राय ने
➤ किनके प्रयसों से 1872 में ब्रह्म विवाह कानून बना ?
केशव चंद्र सेन
➤ आदि ब्रह्म समाज की स्थापना किसने की ?
केशव चंद्र सेन
➤ यंग बंगाल आंदोलन के प्रवर्त्तक कौन थे ?
हेनरी विवियन डेरोजियो
➤ सुरेन्द्रनाथ बनर्जी ने किसे बंगाल में आधुनिक सभ्यता का अग्रदूत कहा ?
हेनरी विवियन डेरोजियो
➤ रामकृष्ण मिशन की स्थापना कब और किसने की ?
1897 , स्वामी विवेकानंद ने
➤ स्वामी विवेकानंद का बचपन का क्या नाम था ?
नरेन्द्रनाथ दत्त
➤ 1893 में आयोजित  प्रथम विश्व धर्म सम्मेलन का आयोजन कहां  हुआ ?
अमेरिका के शिकागो में
➤ भारत की आध्यात्मिक शक्ति को समस्त विश्व के सामने प्रथम विश्व धर्म सम्मेलन में किसने रखा ?
स्वामी विवेकानंद
➤ वेदांत सोसाइटी  की स्थापना न्यूयार्क में किसने की ?
स्वामी विवेकानंद ने
➤ नव हिन्दू जागरण का संस्थापक किसे कहा जाता है ?
स्वामी विवेकानंद
➤ स्वामी विवेकानंद को आधुनिक राष्ट्रीय आंदोलन का आध्यत्मिक पिता किसने कहा था ?
सुभाषचंद्र बोस
➤ स्वामी विवेकानंद के जन्म दिवस (12 जनवरी ) को किस रूप में मनाया ?
युवा दिवस के रूप में
➤ प्रार्थना समाज की स्थापना कब , किसने और कहाँ की ?
1867 में , आत्माराम पांडुरंग ने , मुंबई में
➤ दयानन्द सरस्वती का बचपन का नाम क्या था ?
मूलशंकर
➤ दयानन्द सरस्वती का जन्म कब और कहां हुआ ?
1824 में,गुजरात
➤ आर्य समाज की स्थापना कब,कहां और किसने की ?
1875 ,बंबई  में , दयानन्द सरस्वती ने
➤ 1877 में आर्य समाज का मुख्यालय कहां  स्थापित हुआ ?
लाहौर
➤ दयानन्द एंग्लो - वैदिक कॉलेज की स्थापना किसने की ?
लाला हंसराज ने
➤ मोहम्मडन एंग्लो ओरिएण्टल कॉलेज की स्थापना कब , कहां और किसने की ?
1875, अलीगढ , सर सैय्यद अहमद खां ने
➤ अलीगढ मुस्लिम विश्वविद्यालय का पुराना नाम क्या था ?
मोहम्मडन एंग्लो ओरिएण्टल कॉलेज
➤ रहनुमाई मजदयासन सभा की स्थापना किसने की ?
आर० के० कामा , एस० एस० बंगाली व फरदोन जी
➤ सिंह सभा की स्थापना कब और कहाँ  हुई ?
1873 में , अमृतसर में

No comments:

Post a Comment