अध्याय -04 न्यायपालिका - PRAKASH GK
Print Friendly and PDF

अध्याय -04 न्यायपालिका


➤ भारत की शीर्ष अदालत कौन सी है और कहाँ है ?
सुप्रीम कोर्ट , नई दिल्ली
➤ सर्वोच्च न्यायालय की स्थापना कब की गई थी ?
28 जनवरी 1950
➤ सुप्रीम कोर्ट में न्यायाधीशों को शपथ कौन दिलाता  है ?
राष्ट्रपति
➤ सुप्रीम कोर्ट में कितने न्यायाधीश होते है ?
एक मुख्य न्यायाधीश एंव 30 अन्य न्यायाधीश
➤ सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीशों की सेवा निवृति की उम्र कितनी है ?
65 वर्ष
➤ देश का सबसे बड़ा अपीलीय न्यायालय एंव अभिलेख न्यायालय कौन सा है ?
सर्वोच्च न्यायालय
➤ सर्वोच्च न्यायालय के गठन संबंधी प्रावधान संविधान के किस अनुच्छेद में वर्णित है ?
अनुच्छेद 124
➤ संविधान के अनुसार प्रत्येक राज्य में कितने उच्च न्यायालय होने चाहिए?
एक

➤ देश में कितने हाईकोर्ट है ?
24
➤ सबसे पुराना  उच्च न्यायालय कौन सा है और कब गठित हुआ ?
कलकत्ता उच्च न्यायालय , 1862 में
➤ उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों  को शपथ कौन दिलाता है ?
राज्यपाल
➤ उच्च न्यायालय का गठन संविधान के किस अनुच्छेद में निहित है ?
214
➤ झारखण्ड उच्च न्यायालय देश का कितना वां उच्च न्यायालय है ?
21 वां उच्च न्यायालय
➤ झारखण्ड उच्च न्यायालय की स्थापना कब हुई ?
15 नवंबर 2000
➤ झारखंड उच्च के प्रथम मुख्य न्यायाधीश कौन थे ?
विनोद कुमार गुप्ता
➤ FIR का पूर्ण रूप क्या है ?
First Information Report
➤ दीवानी कानून का संबंध किससे है ?
व्यक्ति के अधिकारों के उलंघन या अवहेलना से
➤ फौजदारी कानून का संबंध किससे है ?
ऐसे व्यवहार या क्रियाओ से है जिसे कानून में अपराध माना गया है
➤ भारत में सर्वोच्च न्यायालय द्वारा जनहित याचिका (PIL) की व्यवस्था कब की गई ?
1980
➤ जीवन के अधिकार में भोजन का अधिकार किस अनुच्छेद में शामिल किया गया है ?
अनुच्छेद 21 में
➤ केंद्र के द्वारा खाद्य सुरक्षा अधिनियम कब पारित किया गया ?
2013

No comments:

Post a Comment