भारत के प्रमुख पर्वत - PRAKASH GK
Print Friendly and PDF

भारत के प्रमुख पर्वत

➤ भारत की उत्तरी सीमा पर कौन सी पर्वत है ?
हिमालय
➤ हिमालय का सर्वोच्च शिखर कौन सा है ?
 माउन्ट एवरेस्ट
➤ भारत की सबसे ऊंची चोटी कौन सी है ?
के-2 (गॉडविन ऑस्टिन )
➤भारत में हिमालय पर्वत श्रृंखला की सबसे ऊंची चोटी कौन सी है ?
कंचनजंगा
➤ कौन सी हिमालय की पर्वत चोटी असम राज्य में है ?
नांवाबरवे
➤ हिमालय की उत्पत्ति किस भू सन्नति से हुई ?
टिथिस सागर से
➤ भारत की कौन सी पर्वत चोटी संसार की दूसरी सबसे ऊँची चोटी है ?
के-2
➤कारकोरम पर्वत श्रंखला का दूसरा नाम क्या है ?
कृष्णा गिरि
➤ लघु हिमालय श्रेणी के ढालो पर छोटे-छोटे घास के मैदानों को क्या कहा जाता है ?
मर्ग
➤ हिमालय पर्वत की अराकानयोमा नामक चोटी किस देश में है ?
म्यांमार
➤ उत्तराखंड की सबसे ऊँची पर्वत चोटी कौन सी है ?
नंदा देवी
➤शिवालिक श्रेणी का निर्माण कहाँ से हुआ ?
सेने जोइक
➤ कंचनजंगा भारत के किस राज्य में स्थित है ?
सिक्किम
➤भारत की सबसे प्राचीन पर्वत श्रेणी कौन सी है ?
अरावली
➤ अरावली पर्वत का सर्वोच्च शिखर क्या कहलाता है ?
गुरु शिखर
➤ सबसे बड़ा हिमनद (ग्लेशियर ) कौन सा है ?
सियाचिन
➤ कौन सी पर्वतमाला 'सह्याद्रि' के नाम से जानी जाती है ?
पश्चिम घाट
➤कार्डेमम पहाड़ी (इलायची की पहाड़ी ) कहां स्थित है ?
केरल
➤गिरनार पहाड़ियाँ कहाँ स्थित है ?
बिहार
➤ छोटा नागपुर के पठार की सबसे ऊँची चोटी कौन सी है ?
पारसनाथ
➤हिमालय के सर्वोच्च शिखर की ऊंचाई कितनी है ?
8850 मीटर
➤कोडाईकनाल किस पर्वत श्रृंखला पर स्थित है ?
पालनी
➤ कौन सी पहाड़ियाँ नर्मदा और ताप्ती नदियों के बीच है ?
सतपुड़ा की पहाड़ियां
➤भारत और म्यांमार के बीच कौन सी पर्वत श्रेणी सीमा का निर्धारण करती है ?
खासी,पटकोर्ड तथा अरकनयोमा
➤ कुल्लु घाटी किन पर्वत श्रेणियों के बिच है ?
मध्य हिमालय और शिवालिक के बीच
➤शिवराय की पहाड़ियां कहाँ है ?
तमिलनाडु
➤ भारत के उत्तर-पश्चिम में कौन सा पर्वत शिखर स्थित है ?
अरावली पर्वत
➤किस पर्वत को 'सागर माथा' और 'चोमोलुंगमा' के नाम से जाना जाता है ?
माउन्ट एवरेस्ट

No comments:

Post a Comment