प्रतियोगिता दर्पण फरवरी 2017 सारांश भाग-3 - PRAKASH GK
Print Friendly and PDF

प्रतियोगिता दर्पण फरवरी 2017 सारांश भाग-3

आर्थिक
(1) वोडाफोन इंडिया का मार्च 2017 तक पेमेंट बैंक शुरू करने कि योजना :-
* सबसे पहले एयरटेल एम० कामर्स लि० ने पेमेंट बैंक कि स्थापना की थी (23नवंबर 2016)
* RBI को कुल आवेदन 41 आवेदन दिया गया था जिनमें 11 आवेदक को सैद्धान्तिक मंजूरी मिली है।
* इन बैंको को केवल जमा स्वीकार करने की अनुमति होगी।
* यह बैंक उधार नहीं दे सकते है।
(2) अमेरिका में फेड दर में पुन: वृद्धि (0.25%)
* फेड दर से तात्पर्य है ब्याज की उस दर से है जो अमेरिकी बैंक आपस में एक-दूसरे से फेडरल रिजर्व जरूरतों को पूरा करने के लिए अति अल्पकालिक उधारियों के लिए वसूलते है ।
* फेडरल रिजर्व अमेरिका का केंद्रीय बैंक है।
(3) प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना
* अद्धोकित आय की स्वैच्छिक घोषणा हेतु एक और अवसर
* शुरुआत 17 दिसंबर 2016
* समाप्त 31 मार्च 2017

(4) वस्तुओ और सेवाओ के “वैश्विक निर्यात” में भारत का अंश
* वर्ष 2015 WTO के आंकड़े
* वस्तुगत निर्यातो में भारत का अंश – 1.6 %
* वाणिज्यिक सेवाओ के वैश्विक निर्यातों में भारत का अंश 3.3%
* सम्पूर्ण विश्व के वस्तुगत एंव सेवा निर्यातों में भारत का अंश- 2.0%
* 1 अप्रैल 2015 को घोषित 2015-2020 की विदेशी व्यापार नीति से मर्केंडाइज़ एक्सपोर्ट्स फ़्रोम इंडिया स्कीम के तहत 30 सितंबर 2016 की स्थिति में 7914 उत्पादन इसके तहत लाये जा चुके थे।
(5) एशियाई विकास बैंक ने भारत में वृद्धि दर का पूर्वानुमान घटाया
* मनीला स्थित एशियाई विकास बैंक
* बैंक के एशियन डेवलपमेंट आउट लूक 2016 द्वारा
* पुर्वानुमान था- 7.4%
* घटाकर किया गया है – 7.0%


No comments:

Post a Comment