प्रतियोगिता दर्पण सारांश अगस्त 2020 - PRAKASH GK
Print Friendly and PDF

प्रतियोगिता दर्पण सारांश अगस्त 2020

             राष्ट्रीय घटनाक्रम

(1) राज्य सभा चुनाव
* 20 राज्य में 61 सीटों के लिए द्विवार्षिक चुनाव
* 37 उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित , प्रमुख उम्मीदवार :- शरद पवार, रामदास अठवाले (राकांपा), हरिवंश नारायण सिंह (JDU) , एम०थंबीदुरै (AIADMK), के०टी०एस० तुलसी (कांग्रेस), विकास रंजन भट्टाचार्य (माकपा)
* 19 सीटों पर मतदान जिसमे 11 में BJP विजय
* NDA मजबुत स्थिति में।
* राज्यसभा की कुल सीट :- 245
* NDA :- 101, UPA:- 65
(2) भारत की पहली कोरोना वैक्सीन - कोवाक्सिन
* मानव परीक्षण की मंजूरी
* निर्माण :- Indian council of medical research (ICMR) व National Institute of Virology (NIV) के सहयोग से , हैदराबाद में स्थित भारत बायोटेक में।
 ©prakashgk
(3) TULIP कार्यक्रम
* TULIP(The Urban Learning Internship Programme)
* इंजीनियरिंग स्नातकों के लिए।
* उद्देश्य :- राष्ट्र निर्माण में युवाओ की क्षमता का भरपूर इस्तेमाल करने के लिए।
* तत्वाधान :- मानव संसाधन विकास मंत्रालय और  आवास एंव शहरी विकास मंत्रालय
* 4400 शहरी स्थानीय निकायों में 1-1 वर्ष का प्रशिक्षण
* लांच :- 4 जून 2020
(4) गलवन घाटी
* भारत एंव चीन सैनिक झड़प
* स्थल :- पूर्वी लद्दाख में गलवन घाटी LAC (Line of actual control) में।
* भारतीय सेना का नेतृत्व :- तेलंगाना के कर्नल संतोष बाबू (शहीद)
(5) 59 चीनी App पर प्रतिबंधित
* भारत सरकार द्वारा

(6) OBC में उपश्रेणीकरण हेतु गठित आयोग
* कार्यकाल में 6 माह की वृध्दि
* गठन :- 2017 में
* अनुच्छेद :- 340 के तहत
* अध्यक्ष :- न्यायमूर्ति जी० रोहणी
(7) India Ranking - 2020
* उच्च शैक्षणिक संस्थानों के लिए।
* मानव संसाधन विकास मंत्रालय के National Institute Ranking Framework के तहत।
* Overall Ranking :-
1st :- IIT  मद्रास  
©prakashgk 

No comments:

Post a Comment