महत्वपूर्ण Current Affairs फरवरी 2017 Part--2 - PRAKASH GK
Print Friendly and PDF

महत्वपूर्ण Current Affairs फरवरी 2017 Part--2



(1) सौरभ वर्मा और रितुपर्णा दास 81 वी राष्ट्रीय बैटमिंटन चैंपियनशिप में क्रमशः पुरुष एंव महिला वर्ग में विजेता बने।
(2)बंगला देश के खिलाफ खेले गए Test match में भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने एक सत्र में सर्वाधिक रन बनाने रिकार्ड बनाया इससे पहले यह रिकार्ड चंदूबोर्डे के नाम था।
(3)भारत का पहला रिवरफ्रांट वैश्विक उत्सव अमरावती में आयोजित किया गया। यह विश्व स्तर पर प्रंशसित वायलिन कलाकर एल० सुब्रमण्यम द्वारा निर्देशित किया गया।
(4) भारत आतंकवाद,उग्रवाद और कट्टरपंथ के खिलाफ कार्रवाई में सहयोग करने के लिए बिम्सटेक देशो के राष्ट्रिय सुरक्षा सलाहकरो की पहली बैठक करेगा।
(5)गुजरात PDS को कैशलेस बनानेवाला पहला राज्य बना।
(6) हेमत भार्गव LIC के नए प्रबन्ध निदेशक नियुक्त।
(7) अरुणाचल प्रदेश ई केबिनेट लागू करनेवाला पूर्वोत्तर भारत का पहला राज्य।
(8)  IIT - खड़कपुर Q&R का पहला स्कूल स्थापित करेगा। IIT खड़कपुर भारत में अपनी तरह का पहला गुणवत्ता और विश्वनीयता (Q&R) स्कूल शुरू करेगा।
(9) नासा हबल स्पेस टेलिस्कोप का उपयोग कर वैज्ञानिको ने एक श्वेत वामन तारा खोज है। यह तारा पृथ्वी से लगभग 200 Light Year दूर है बूटेस नक्षत्र में स्थित है।
(10) Hindustan Motors ने एम्बसेडर ब्रांड को फ्रेंच कार निर्माता कम्पनी प्यूजियर को बेच दिया।हिंदुस्तान एम्बसेडर Hindustan Motors of India द्वारा निर्मित एक वाहन है यह 1958 से 2014 तक उत्पादित किया गया। यह वाहन Hindustan Motors द्वारा अपने उत्तरपाड़ा संयंत्र प० बंगाल में निर्मित किया जाता था।
(11)नयी दिल्ली में हुनर हाट का आयोजन किया गया।
(12) 13 फरवरी को अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा मेला का आयोजन तिरुवंतपुरम केरल में किया गया।
(13)AAD इंटरसेप्ट मिसाइल का परीक्षण ओडिसा के धामरा अब्दुल कलाम रक्षा आधार के प्रक्षेपण काम्पलेक्स में किया गया।
(14)इसरो ने PSLV श्रीहरिकोटा से 15 फरवरी को एक मिशन में रिकार्ड 104 उपग्रह का प्रक्षेपण किया।
(15)सुदर्शन पटनायक (रेत कलाकार) ने ओडिसा में पुरी समुद्री तट पर 48.8 फुट लंबी रेत का महल बनाकर गिनीज विश्व रिकार्ड बनाया। इसमें महात्मा गाँधी,बुद्ध और नेश्लन मंडेला का चित्र थे।
(16)भारत ने T20 ब्लाइंड विश्व कप जीता। बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में पाकिस्तान को हराकर विजेता बनी।
(17)आश्विन ने बंग्लादेश खिलाफ टेस्ट मैच में अपने 45 टेस्ट में सबसे कम मैच 250 विकेट लेने का रिकार्ड बनाया। इससे पहले यह रिकार्ड डेनिस लिलिसका के नाम था।
(18)पंडित दीन दयाल उपाध्याय मेमोरियल अखिल भारतीय स्टाइल कबड्डी चेम्पियनशिप हरियाणा ने भारतीय रेलवे को हराकर जीत।
(19)मैरामोन सम्मलेन केरल में पम्पा नदी किनारे ईसाई धार्मिक मंडली द्वारा आयोजित किया गया। एशिया में ईसाइयों का सबसे बड़ा धार्मिक सम्मलेन माना जाता है। अंतर्राष्ट्रीय स्पाइस(मशाला) सम्मलेन का दूसरा सत्र त्रिवेंद्रम (केरल) में आयोजित किया गया।
(20)भारतीय बीज कांग्रेस 2017 का आयोजन कोलकात्ता में हुआ। Theme -- आनन्द के बीज
(21) IIM सिरमौर की नई निदेशक डॉ० नीलू रोहमेत्रा होंगी।
(22) भारतीय तबला वादक संदीप दास यो यो मा का सिल्क रोड कलाकारों को " सिंग मी होम "का एक भाग है जिसे विश्व संगीत श्रेणी में ग्रैमी पुरस्कार जीता ।
(23) INS सर्वेक्षक पहला पर्यावरण हितैषी नौसैनिक जहाज।
(24)फिलीपींस गणराज्य के राजदूत नरिंदर चौहान नियुक्त किए गए।
(25) राष्ट्रीय महिला संसद का आयोजन विजयवाड़ा में हुआ। थीम -- महिला शसक्तीकरण सुदृढिकरण लोकतंत्र।
(26)उ० कोरिया ने मध्यम से लंबी दुरी बैलिस्टिक मिसाइल पुकगुक्सोग --2 का सफल फायर टेस्टिंग किया।
(27)जर्मनी के नए राष्ट्रपति फ्रैंक-वाल्टर स्टीनमीयर।
(28) DRDO द्वारा पृथ्वी रक्षा वाहन इंटरसेप्टर मिसाइल का सफल फायरिंग टेस्ट किया।
(29) विश्व का सबसे लंबा ऊंचाई वाला साईकिल पथ जैमेन के दक्षिणपूर्वी चीन में खोला। यह कोपेनहेगेन की फर्म -डिस्सिंग और वेइटिंग द्वारा बनाया गया है।
(30) ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज एडम वोग्स ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास लिया। ब्रेडमैन के बाद दूसरे सबसे अधिक टेस्ट औसत वाले बल्लेबाज।

   अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे COMMENT BOX में .........

No comments:

Post a Comment